राज्य
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक और VIDEO सामने आया है। इसमें वे कीचड़ में फंसी इनोवा कार को धक्का देते नजर आ रहे हैं। यह वही सड़क गड्ढ़ा और कीचड़ है जहां सोमवार सुबह एक समर्थक के कीचड़ से पैर गंदे होने पर मंत्री ने अपने हाथ से धोए थे। अब रात को जब मंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे तो इसी कीचड़ में किसी राहगीर की कार फंस गई। अपनी कार से उतरकर मंत्री तोमर ने कार में धक्का लगाया और उसे बाहर निकलवाया। कुछ लोगों ने VIDEO बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।