मध्यप्र देश के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से किताबें और रुद्राक्ष देने के 500-500 रुपए ले रहे थे. आरोपियों ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो लगाकर वेबसाइट और वॉट्सएप ग्रुप बना रखे हैं. इन फोटो के नाम पर शातिर ठग लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ठग रहे थे मध्यप्रदेश में ठंड हाड़ कंपा रही है। कड़कड़ाती सर्दी का दौर दो-तीन दिन और रह सकता है। मध्यप्रदेश में सोमवार रात नौगांव (छतरपुर) में सबसे ठंडी रही। न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के 43 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम है। ग्वालियर में आवास तोड़ने से परेशान एक परिवार ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक को पेट्रोल डालते देखकर अफसरों व उसके पास मौजूद लोगों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए। मामले का पता चलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।