Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2023

Jabalpur - जबलपुर में रफ्तार का कहर | EMS TV 17-Jan-2023 जबलपुर थाना क्षेत्र रांझी शराब दुकान के पास उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक स्विफ्ट डिजायर कार ने करीब 6 लोगों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य को आगे बढ़ाने और रोजगार में सफलता दिलाने के लिए 19 जनवरी को पंडित लज्जा शंकर झा विद्यालय के सभागार में आयुक्त लोक शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार एक केरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है इस मेले के संयोजक डॉ गिरीश मराल ने बताया कि हम इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्टो को आमंत्रित कर रहे हैं और इसके साथी रोजगार कार्यालय के अधिकारियों को भी बुला रहे हैं जिससे छात्र छात्राओं को अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट द्वारा जानकारी मिलेगी जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र स्थित आमनपुर में बीती रात एक ऑटो चालक का दो युवकों से विवाद हो गया.. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दो युवकों ने मिलकर ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया... चाकू के हमले से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.. जिसे उसके परिजनों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.. जहां उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई.. घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है कटनी बीते रविवार कटनी में संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय विशाल सत्संग का आयोजन किया गया तथा सत्संग के बाद गुरु वाणी द्वारा केवल 17 मिनट में एक दहेज मुक्त विवाह ( रमैनी) भी संपन्न हुई जो कि दहेज प्रथा के विरुद्ध समाज में एक मिसाल कायम कर रही है इस विशाल सत्संग में एक पंथ दो काज वाली कहावत देखने को मिली जहां संत रामपाल जी महाराज जी के अद्वितीय आध्यात्मिक सत्संग को सुनकर लोगों को शास्त्र प्रमाणित तत्व ज्ञान प्राप्त हुआ तो वही रूढ़िवादी परंपराओं को त्याग कर दहेज मुक्त समाज तैयार करने का भी संदेश दिया गया #jabalpurnews #jabalpurexpress #jabalpurlive #katninews #crime_news #railwaynews #studentlife