Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2023

मध्य प्रदेश की सियासत में एक पंचांग की भविष्यवाणी ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. इस पंचांग की भविष्यवाणी से विपक्षी पार्टी कांग्रेस गदगद नजर आ रही है। दरअसल भुवन विजय पंचांग में सियासी भविष्यवाणी की गई है कि वर्ष प्रारंभ से उत्तरार्ध तक का समय मुख्यमंत्री के लिये संकटकारी है. सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चर लग्न में शपथ ली है और राज्येश चन्द्रमा छठे भाव में सूर्य के साथ होने के कारण उन्हें पूर्ण रुप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में कमी पैदा करता है सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. सत्तारुढ़ पार्टी में आपसी मतभेद रहेगा। वही कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक सशक्त दिखाई देगी। जिसका असर चुनाव में दिखाई देगा। भविष्यवाणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया कोआर्डिनेटर पियूष बबेले ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी जबलपुर के नव वर्ष पंचांग में जो भविष्यवाणी की गई है उसके मुताबिक़ शिवराज जी की कुर्सी ख़तरे में है और कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हिमाचल पर उनकी भविष्यवाणी पहले ही सच साबित हो चुकी है।