Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jan-2023

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को बैतूल जिले की आमला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने यहां के खेड़ली बाजार गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। इंदौर में यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुलिस ने तिल का लड्डू खिलाया. हेलमेट लगाए सीट बेल्ट लगाए लोगों को रोककर एडिशनल यातायात डीसीपी अनिल पाटीदार नियमों के पालन करने वाले चालकों को तिल गुड़ का लड्डू खिलाते नजर आए. डीसीपी का कहना है कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपशब्द कहने वाले हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को पुलिस ने शनिवार को भोपाल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर सौंप दिया। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच के लिए आरोपी से सबूत इकट्‌ठे करने हैं। जरूरत पड़ने पर आगे भी उसकी रिमांड मांगी जाएगी। राणा के खिलाफ दो अन्य केस पिपलानी और मिसरोद थाने में दर्ज किए हैं।