Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jan-2023

करणी सेना के आंदोलन के बाद अब मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की बड़ी बैठक होने जा रही है । यह बैठक राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होगी । रविवार को आयोजित होने वाली इस बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े हुए हजारों लोग शामिल होंगे । बैठक की जानकारी देते हुए प्रांतीय महासचिव एस एल सूर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश और देश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आरक्षण को जानबूझकर षडयंत्र पूर्वक समाप्त किया जा रहा है । जिसके विरोध में और आरक्षण भर्ती सहित अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में बड़ी बैठक आयोजित होगी जिसमें आंदोलन से जुड़ी हुई रणनीति को तैयार किया जाएगा । और सरकार ने समय सीमा में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की मांगों को नहीं माना तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी ।