राज्य
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का गुरुवार को समापन हो गया। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में समापन समारोह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन किया। उन्होंने मध्यप्रदेश में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस निवेश के बाद 29 लाख रोजगार मिलेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में 60 लाख युवा बेरोजगार है।