मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी को आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभावित हैं उनकी जान माल की सुरक्षा करते हुए उनके लिए आगे का रास्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है सीएम ने कहा की जिन लोगों के मकान दुकान व्यवसाय प्रभावित हुए है उन सभी को अंतरिम सहायता के रूप में 1.50 लाख तत्कालीन सहायता के रूप से दिए जा रहे है। अभी यह पूरा राहत पैकेज नही है। इसके लिए यहां पर समिति गठित कर दी गई है और प्रभावित लोगों के लिए बेहतर से बेहतर जो राहत होगी वो दी जाएगी। हल्द्वानी पहुंचे नैनीताल सांसद आर्यभट्ट में कहा कि जोशीमठ के लोगों के लिए असंभव मदद राज्य और केंद्र सरकार से की जा रही है मैं खुद जोशीमठ से आया हूं और मैंने वहां पर लोगों से खुद वार्ता की और उन्हें आश्वासन भी दिया सिर्फ उन्हीं लोगों के मकान को तोड़ा जाएगा जो पूरी जर्जर हालत में जा चुके हैं लेकिन आज जिस प्रकार से जोशीमठ की हालत है लगातार दिन प्रतिदिन मकान और सर के जमीन में गिरी जा रही है और प्रकृति अपना रूप दिखा रही है उसके लिए हमारी टीम लगातार कर रही है और थोड़ा ज्यादा उनकी व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी जोशीमठ क्षेत्र में जमीन फटने व मकानों दुकानों होटलों एवं भवनों में दरार आने की घटनाओं को प्राकृतिक आपदा कहते हुए आज महामंडलेश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि मुश्किल के इस समय में वे और उनके समस्त संस्थान जोशीमठ के समस्त पीड़ितों के साथ हैं। वे वहां के समस्त पीड़ितों की हर संभव सहयता करेंगे। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर जनता में विधुत विभाग के खिलाफ नाराजगी है तो वंही बिजली कटौती की समस्या को लेकर आज जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता ने विधुत विभाग कार्यालय पर पहुँचकर धरना दिया ओर तालाबंदी की वंही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सरकार और विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड मोरी ग्राम मैनौल (सालरा) में स्थानीय मंदिर सालरा में देव दर्शन करने गये एस सी वर्ग के युवक को 5 सामान्य वर्ग के लोगों ने मंदिर में बंद कर दिया और रात भर जलती लड़की से उसे जलाते रहे। पीड़ित के कपड़े फाड़े और पूरा शरीर आग से जला दिया। पीड़ित तड़फता रहा और बेहोश हो गया। सुबह होने पर युवक को मंदिर प्रांगण में ला कर जलाना चाह रहे थे लेकिन पीड़ित घटना स्थल से भागने में सफ़ल रहा। पीड़ित ने थाना मोरी में FIR दी किन्तु FIR दर्ज ना होने पर पीड़ित परिवार ने SP उत्तरकाशी से संपर्क किया गया SP उत्तरकाशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए FIR के आदेश SO मोरी क़ो दिये मामले में FIR दर्ज कर दी गई है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आईआरडीटी सभागार में राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्यशिक्षा मंत्री धन सिंह रावतमेयर सुनील उनियाल गामा ने शिरकत किया।वही लोगों में बढ़ते नशे के लत को देखते हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव को लोगों के सामने प्रस्तुत किया।लोगों को एड्स जैसी गम्भीर बीमारियों और उससे बचाव के बारे में भी बताया गया। आगे लोगों को फास्ट फूड जंक फूड से परहेज करने की बात कही गई।