Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jan-2023

MP में बाइक सवार दंपती को घसीटते हुए पलटी बस खंडवा में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस बाइक सवार युवक को घसीटते हुए सड़क किनारे नाले में जाकर पलट गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी की मदद से उसका शव निकालना पड़ा। BJP नेता का नोटों की गडि्डयां लेने का वीडियो आगर मालवा जिले के कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष का नोटों की गडि्डयों के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर मंडल अध्यक्ष के 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने की चर्चा हो रही है। ये वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट भी किया है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरे का असर ज्यादा है। मध्यप्रदेश में बुधवार रात सबसे कम तापमान उमरिया और पचमढ़ी में 6.4 रिकॉर्ड हुआ। 38 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री या इससे ऊपर रिकॉर्ड हुआ।