Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jan-2023

बेलबाग पुलिस ने 1 आरोपी को 300 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी नशे के इंजेक् शन एक थैली में रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पुलिस बताये गये ठिकाने पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वह ाागने लगा जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया वही जब उसके थैले की तलाशी ली गयी तो उसमें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में माढ़ोताल पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। बता दें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और ट्रक की तलाशी ली। गांजे की कीमत 37 लाख जबकि कीटनाशक की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में फर्टिलाईजर के बीच से गांजा और कीटनाशक जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात और कोतलवाली पुलिस ने वाहन चलाने के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने सहित यातायात के अन्य नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। जागरूक रथ के साथ पुलिसकर्मियों ने हेलमेट जागरूकता का भी संदेश दिया। जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंचे लॉ स्टूडेंट्स ने आज कुलपति कार्यालय के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर कुलपति को कुंभकरण की नींद से जगाने का प्रयास किया। अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लाॅ स्टूडेंट के छात्रों का कहना है कि विगत 4 माह बीत जाने के बावजूद भी एलएलबी सेकंड सेमेस्टर और फोर्थ सेमेस्टर का अभी तक रिजल्ट नहीं घोषित किया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय कुलपति कपिल देव मिश्र को छात्रों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया इस मौके पर कुलपति कपिल देव मिश्र का कहना था कि छात्रों की मांगों को सुना गया है और विश्वविद्यालय द्वारा उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।