राजधानी भोपाल की विशेष अदालत ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के करीबी बिल्डर राघवेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विशेष न्यायाधीश धमेन्द्र टाडा की कोर्ट ने राघवेन्द्र तोमर को 16 जनवरी 2023 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया है। यह मामला बर्खास्त आईएएस दंपती जोशी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की जांच में सामने आया कि तोमर के भी जोशी दंपति से संबंध थे। जानकारी के मुताबिक तोमर निवास हाउस नंबर-3 विंडसर फेज-1 कोलार रोड के रहने वाले राघवेंद्र सिंह तोमर भोपाल में मेसर्स फेथ क्रिकेट क्लब चलाते हैं। ईडी की जांच में सामने आया कि तोमर के भी जोशी दंपति से संबंध थे। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान मार्च 2021 में ईडी ने जोशी दंपति की करीब 1.49 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।