Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jan-2023

CM हुए भावुक! बोले तुम्हारे बिना सूना-सूना लगेगा CM शिवराज हुए भावुक बोले-तुम्हारे बिना सूना-सूना लगेगा शिवराज हुए भावुक बोले-तुम्हारे बिना सूना-सूना लगेगा MP के इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले आज दुखी करने वाला दिन है. सीएम प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे. तुम्हारे बिना ये इंदौर सूना-सूना लगेगा. गुजरात से यूपी जा रही बस को गुना में ट्रक ने टक्कर मारी गुजरात के अहमदाबाद से UP जा रही बस गुना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार तड़के 4 बजे हुआ। गुना जिले के चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर बस का टायर पंचर हो गया था। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। खंडवा में CM का पुतला फूंकने पर FIR खंडवा में 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने वाले करणी सैनिकों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन बताते हुए 188 में कार्रवाई की है। बताया कि बगैर परमिशन के 10-15 लोग इकट्‌ठा हुए और उन्होंने प्रदर्शन कर पुतला जलाया। कई गांवों से इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। अज्ञात लोगों को आरोपी बना गया है। अजब सिंह की पत्नी को नहीं मिली कोर्ट से राहत सुमावली (Sumawali) विधानसभा सीट के विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) को जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) से बड़ी राहत मिली है. सुमावली सीट के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के विधायकी जाने का खतरा भी फिलहाल टल गया है. हाईकोर्ट ने जमीन फर्जीवाड़े मामले में ग्वालियर की विशेष न्यायालय (MP MLA Court) के आदेश पर रोक लगा दी है. हालांकि उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. भोपाल में होगी प्रदेश की पहली ऐसी साइबर लैब सोशल मीडिया पर किए जाने वाले वॉयस काॅल भी अब पुलिस की नजर से नहीं बच सकेंगे। एक सॉफ्टवेयर की मदद से पुलिस इसका रिकाॅर्ड आसानी से निकाल लेगी। इसके अलावा पुलिस पैटर्न लाॅक थंब इंप्रेशन लाॅक आदि को भी क्रैक कर लेगी। मध्यप्रदेश में यह सुविधा केवल राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नरेट में खुल रही साइबर लैब में होगी।