फैली आंदोलन की आग! शिवराज का पुतला फूंका प्रदेश में फैली आंदोलन की आग! CM शिवराज का पुतला फूंका राजधानी भोपाल में करणी सेना परिवार का आंदोलन तेज राजधानी भोपाल में करणी सेना परिवार का आंदोलन तेज होता जा रहा है। तीन दिन से भेल इलाके में आंदोलन जारी है। करणी सेना परिवार और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। करणी सेना परिवार के आंदोलन की आग प्रदेश के दूसरे जिलों में भी फैल रही है। आगर और शाजापुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतले जलाए गए। खाद लूट मामले में कांग्रेस विधायक को जेल भेजा रतलाम में खाद लूट मामले में आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला को इंदौर जनप्रतिनिधि कोर्ट ने जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को आलोट के सरकारी गोदाम से खाद लूटी गई थी। इस पर गोदाम मैनेजर ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लिपिक और प्यून को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा जबलपुर के शासकीय आईटीआई में पदस्थ लिपिक और प्यून को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया जाता है कि मृतक प्यून का बेटा शुभम रैदास ऑफिस में जमा भुगतान को निकालने पहुंचा था । सागर जिले के खरीद केंद्र पर एक बड़ी गड़बड़ी सामने सागर जिले के खरीद केंद्र पर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहां दिगंबर स्वसहायता खरीद केंद्र पर जब प्रशासन ने छापा मारा तो धान के नाम पर हजारों बोरियों में भूसा भरा मिला. इसमें हजारों क्विंटल धान के नाम पर भूसा खरीदने के महाघोटाले का पर्दाफाश हुआ है.