Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jan-2023

उकवा ग्राम पंचायत में सुश्री अनसूईया बनी नवनिर्वाचित सरपंच भवन निर्माण ठेकेदार संघ कार्यालय से मांगो को लेकर शहर मे निकाली रैली ग्राम पंचायत मोरिया में मनरेगा योजना के मांग को लेकर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा में उपचुनाव ५ जनवरी को संपन्न हुए थे उपचुनाव में ५ आदिवासी महिला प्रत्याशियों ने चुनाव मैं नामांकन भर कर पूरे जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार किया जिसका निर्णय ९ जनवरी को १२ बजे आते ही उकवा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई गांव की बेटी सुश्री अनसूईया क्षत्रिया को गांव की जनता ने भारी बहुमत से विजय दिलाई जिसका धन्यवाद करने नवनिर्वाचित सरपंच ने घर घर जाकर मतदाताओं के चरण स्पर्श किए । उकवा ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बनने पर क्षेत्र मे जुलूस निकाला गया। भवन निर्माण ठेकेदार संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर तक भवन निर्माण कार्य बंद रखा गया है। ठेकेदार संघ के द्वारा सोमवार को दोपहर ३ बजे से मामा साठे चौक सरस्वती नगर स्थित संघ कार्यालय से बाईक रैली निकाली गई। रैली नगर के मोतीनगर चौक आ बेडकर चौक कालीपुतली चौक भटेरा चौकी से वापस अवंतीबाई चौक से बैहर रोड ऑवलाझरी पहुंची जहां से वापस संघ कार्यालय पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान संघठन के अध्यक्ष राजेन्द्र बिठले ने बताया कि भवन निर्माण संघ द्वारा निर्माण कार्यो में सुधार लाने व निर्माण कार्यो की दर विसंगतियों व मजदूरों का पलायन रोकने निर्माण कार्य बंद किया गया है। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरिया में पुराने मेटो को हटाकर मनरेगा योजना के तहत मनरेगा नए मेट्रो की भर्ती करने की मांग को लेकर ग्रामीणजनो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग कि जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनिया में मनरेगा कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु मेटो की नियुक्ति शासन के नियमानुसार व योग्यता अनुसार किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का मनरेगा में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके रामपायली गत दिवस चारों ओर धरती आसमान एक होकर राममय कि केवल गुंज गूंजती रही हजारों नर नारियों ने राम नाम धुन से वातावरण को धर्ममय बना दिया चारों ओर राम भक्तों की तादाद से नगर इस धार्मिक आयोजन से धर्म मय होकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की महा आरती की गई ग्राम ग्राम से आई श्रीराम बालाजी मंगल पदयात्रा का नगर के चारों ओर ग्राम वासियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया पुष्प वर्षा की गई एवं चौक चौराहों पर उनके स्वागत के लिए रंगोली कलाओ एवं पुष्पहार तथा हाथ जोड़कर उनका नमन किया गया पदयात्रियों ने भी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया नवोदय जाग्रति अभियान एक शैक्षणिक मिशन २०२३-२४ के तहत छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ बालाघाट के संयुक्त प्रयास से ग्राम गोंगलई में नि:शुल्क नवोदय क्लास का शुभारंभ लोकेश कुमार लिल्हारे एडिशनल कमिश्नर जेएसटी भोपाल इत्‍यादि उपस्थिति में किया गया है। इस दौरान लोकेश लिल्हारे ने कहा कि शिक्षा हर समाज में परिवार में प्रगति का आधार है। हमारी मंशा है कि हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छा मुकाम हासिल करें जिसके लिये हमारी संस्था द्वारा जो भी सहयोग होगा यथा संभव पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। छ: दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच ८ जनवरी को गोंडवाना क्लब नारंगी एवं आरके एकेडमी गुदमा के बीच खेला गया जिसमें आरके अकैडमी गुदमा की टीम ने गोंडवाना क्लब नारंगी की टीम को निर्धारित समय में 2. 0 गोल से हराकर शानदार जीत हासिल की विजेता टीम आरके अकैडमी गुदमा को प्रथम पुरस्कार ७००१ रु नगद एवं चमचमाती ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम गोंडवाना क्लब नारंगी को ५००१ नगद एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई । इसी तरह इसी तरह बेस्ट डिफेंस का खिताब स्वर्गीय मोहनलाल कटरे की स्मृति में राजकुमार कटरे के द्वारा प्रदान किया गया । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली समस्त शाखा प्रबंधकों संस्था प्रबंधकपर्यवेक्षकों की वी. सी. के माध्यम से डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर/बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में ९आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।श्री पटले ने कहा कि डिपॉजिट का टारगेट पूरा करें और लिंकिंग से वसूली पर ध्यान दें सभी शाखाओं को आगामी ३ माह के भीतर २५ हजार नए खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है जिसे पूर्ण बैंकिंग भावनाओं से किए जाने हेतु प्रयास किया जावे