हरियाणा राहुल गांधी ने बताया उन्होंने क्यों पहननी शुरू की टीशर्ट! राहुल गांधी ने बताया उन्होंने क्यों पहननी शुरू की टीशर्ट! भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी केवल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर खूब हंगामा भी हो रहा है. इसी बीच सोमवार (9 जनवरी) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ठंड में केवल टी-शर्ट में घमूने का कारण बताया राहुल गांधी ने कहा कि जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो हल्की ठंड थी. सुबह के समय तीन गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए. जब मैंने उन्हें हाथ लगाया तो वे कांप रहे थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांपूंगा नहीं तब तक मैं केवल टी-शर्ट पहनकर रहूंगा. जब कंपकंपी और ठंड लगेगी तो स्वेटर पहनने की सोचूंगा.