डोईवाला नगरपालिका स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गंदगी फैलाने व इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। ओर पालिका द्वारा रोको टोको अभियान की भी शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत आज भानियावाला वाइन शॉप के पास ढाबा मालिकों द्वारा गंदगी फैलाने पर सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने अभियान चलाकर कार्यवाही इन ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर आगे से इस तरह सड़कों किनारे या दुकानों के सामने कूड़े के ढेर लगाए गए तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य शिक्षा सहकारिता एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सोमवार को जोशीमठ पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में सरकार पूरी तरह से नगर वासियों के साथ खडी है। प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद थे प्रभारी मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने की आवश्यकता है। जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर सरकार गंभीर है। हमारी सरकार ने यहां पर तत्काल एक्शन भी लिया है। बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में जोशीमठ गई 14 सदस्य टीम ने अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है। महामंत्री कोठारी ने बताया की वे तीन दिन तक जोशीमठ के लोगों के बीच रहे है और उनकी समस्याएं सुनी है... उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर संगठन ने जोशीमठ के लिए आपदा टीम का गठन किया है जो सभी 9 वार्डों में जाकर वहां के लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी वहीं उन्होंने कहा जो इस आपदा टीम से कॉर्डिनेट करने के लिए 4 सदस्य टीम का भी गठन किया गया है। कोठारी ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार इस पूरे गंभीर प्रकरण को लेकर निरंतर काम कर रही है। चीन में जिस प्रकार से कोविड-19 फैला है उसके बाद भारत सरकार ने सभी राज्यों को s.o.p. जारी कर दी है साथ ही उत्तराखंड राज्य में भी सरकार ने हाल ही में covid 19 को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी उत्तराखंड के डॉक्टरो व जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.... मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उत्तराखंड के चमोली जिले जोशीमठ हो रहे भूधसव को लेकर उत्तराखंड का दौरे पर आ सकती है साथ ही उन्होंने ने कहा उत्तराखंड में प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...नमामि गंगे प्रोजेक्ट की मंत्री रह चुकी उमा भारती ने मांग की उत्तराखंड के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रोजेक्ट तत्काल रद्द किए जाएं।