MP पहुंचे PM मोदी! खराब मौसम के कारण देरी से इंदौर पहुंचे सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी इंदौर पहुंचे इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे आना था। वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने PM को रिसीव किया। इसके बाद PM मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे । भोपाल के जंबूरी मैदान में डटा करणी सेना परिवार आर्थिक आधार पर आरक्षण बिना जांच एट्रोसिटी एक्ट में गिरफ्तारी रोकने समेत 21 मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान पर करणी सेना परिवार का महा आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी है। आयोजकों का दावा है कि आंदोलन के पहले दिन रविवार दोपहर ढाई लाख लोग जुटे। रात में मंच पर 50 लोग ही सोए। उमा बोलीं- प्रीतम को माफी नहीं देना अपराध प्रदेश में नशाबंदी और शराबबंदी की मांग को लेकर मुखर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को अपने रिश्तेदार और बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम सिंह लोधी से मुलाकात की। वे प्रीतम सिंह के घर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी ने असंयत भाषा का प्रयोग किया था जिसके लिए इन्होंने पार्टी से माफी मांग ली। अब इन्हें माफी नहीं देना अपराध है। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम! 11 में कोहरे का अलर्ट प्रदेश (madhya pradesh) के मौसम लगातार ठंडा (severe cold) होता जा रहा है. सर्दी के सितम के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाके हिमालय की तरह गलने लगे हैं. 8 जिलों में पाला 11 में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बीते रोज नौगांव देश के सबसे ठंडे शहरों में एक रहा. इस बीच मौसम विभाग के अलर्ट से ये साफ है कि आने वाले कुछ समय से लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.