डिप्टी रेंजर बदलते ही सागौन की अवैध कटाई का बोलबाला जैन हास्पिटल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 8 को मांगों को लेकर पेंशनरों ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल चांगोटोला वन विकास निगम अंतर्गत लामता परीक्षेत्र के अंतर्गत आने पाद्रीगंज बैगादेव बीट जहां पर सागौन की कटाई जोरों पर चल रही है वन विकास निगम के अधिकारियों के द्वारा ना तो पूर्व में अपने अधिकारियों की लापरवाही के प्रति कार्यवाही की गई और ना ही किसी प्रकार के कोई कड़े नियम जारी किए गए विगत दिनों में पादरीगंज सोनखार बीट में सागौन की अवैध कटाई का मामला अखबार में प्रकाशित किया गया था परंतु वन के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप किस पर विश्वास करेंगे ऐसा ही मामला बैगादेव बीट का है जहां पर अवैध कटाई सागौन फर्नीचर माफियाओं के द्वारा जोरो से की जा रही है बालाघाट. के मोतीनगर स्थित विचक्षण जैन हास्पिटल में लाईफ मेडिसिटी हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से ८ जनवरी को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग उदर रोग गुदा रोग कैंसर पथरी चर्म रोग कुष्ठ रोग सहित अन्य रोगों को विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क जांच कर दवाईयां भी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों की बी.पी शुगर की जांच व डॉक्टर की सलाह पर मु त में इण्डोस्कोपी ईसीजी ईको पीएफटी अस्थमा की जांच की जाएगी। शिविर के प्रायोजक त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है अधिकाधिक सं या में पहुंचकर शिविर का लाभ लेंवे। मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा अपनी १० सूत्रीय न्यायोचित मांगों को लेकर ६ दिसम्बर दोपहर ११ बजे से जिला पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो प्रांतीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएल उपवंशी ने बताया कि प्रदेश में साढ़े चार लाख पेंशनर्स अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर लंबे समय से शासन से ज्ञापन धरना आदि माध्यमों से निराकरण किए जाने का अनुरोध कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा पेंशनर्स की निरंतर उपेक्षा की जा रही है। इस दौरान करीब आधा सैकड़ा से अधिक पेंशनर्स उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता युनियन के बैनर तले शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने बताया कि ६ जनवरी को पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर व संपर्क ऐप में कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिक्कतें हो रही है जिसका निराकरण किया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमिति किया जाए।