Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भू धसाव को लेकर आज जहां उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक लेंगे वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं आपदा प्रबंधन के सचिव अन्य अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं इसके साथ ही जो भी पुरानी रिपोर्ट हैं उनका भी अध्ययन किया जा रहा है। जोशीमठ को बचाने के लिए सभी कार्य और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जोशीमठ नगर में भू-धंसाव की बढती समस्या को देखते हुए गढवाल आयुक्त सुशील कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत जोशीमठ में एनडीआरएफ दल की तैनाती के निर्देश दिए है। साथ ही जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के भवनहोटल एवं अन्य संरचनाओं के तत्काल आंकलन किए जाने हेतु जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान में कार्यरत पीआईयू डिविजन लोनिवि के समस्त तकनीकी कार्मिकों को अग्रिम आदेशो तक अधिग्रहित किया है। जिससे जोशीमठ नगर के भू धंसाव प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके जहां एक और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है तो वहीं अब उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है । उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आगामी 11 जनवरी तक तापमान बढ़ने के आसार हैं । मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी ठंड का प्रकोप कम होने जा रहा है । खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जंहा जसपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जनता को छलने का काम करती है उन्होंने कहा बीते रोज सांसद अजयभट्ट जसपुर आये जसपुर आये थे पिछले 4 सालों में उन्हें कल जसपुर की याद आई विधायक बोले लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सांसद को जनता की याद आ गई उन्होंने कहा स्टेडियम भी यंहा हो ओर भोगपुर डेम क्षेत्र राजस्व ग्राम घोषित हो अब उन्हें याद आई पिछले 4 सालों से ये सांसद है तब उन्होंने ये काम क्यों नही किया क्या जनता ने उन्हें रोका था या विपक्ष ने वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के पुत्र पर जमीन खरीद पर जीएसटी चोरी का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी नेताओ पर बीते रोज ऋषिकेश थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा यह बदले की भावना से किया गया मुकदमा है इस राज्य लोग तहरीर लेकर घूम रहे है लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नही हो रहा है लेकिन झूठा मुकदमा तत्काल दर्ज कर लिया गया है और उन धाराओं में को बनती भी नही है मंत्री जी पहले अपने चेलों से अधिकारियों से मुकदमा दर्ज करवाते थे इस बाद बड़ी हिम्मत दिखाई है मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करना चाहता हु आपके एक मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगा है उसकी एक बार जांच तो कर ले।