मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच का है। प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। जबलपुर में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोविड पॉजिटिव निकली जबलपुर में अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोविड पॉजिटिव निकली हैं। दरअसल उखरी निवासी महिला ऑस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट का काम करती है। कुछ दिन पहले ही अपने दो बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आई थी। फिर मुंबई से जबलपुर पहुंची थी। गुरुवार को सर्दी-खांसी होने पर पति के साथ कोरोना टेस्ट कराया था। जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। विद्युत कर्मचारी आज करेंगे जेल भरो आंदोलन आउटसोर्स कर्मी मीटर रीडर सहित को विद्युत मंडल की कंपनियों में संविलियन कर उनके लिए मानव संसाधन नीति बनाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों के द्वारा आज नियमित कर्मी संविदा कर्मी ठेका कर्मी अपने-अपने डीसी कार्यालय अभियंता कार्यालय के समक्ष एक होकर रैली निकालेंगे। वहीं 52 जिलों की जेलों में अनिश्चितकालीन जेल भरो आंदोलन करेंगे। नर्मदापुरम में 25 साल की युवती से छेड़छाड़ का मामला नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर 25 साल की युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सादर बाजार क्षेत्र मीना बाजार चौक की है। दिनदहाड़े 25 साल की युवती का आरोपी मजनू ने रास्ता रोककर परेशान किया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू निवासी महिमा नगर रसुलिया क्षेत्र के खिलाफ छेड़छाड़ का के दर्ज किया। गर्भगृह में पूजन-अर्चन कर सकेंगे आम श्रद्धालु 14 दिन बाद शुक्रवार से आम श्रद्धालु उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में पूजन-अर्चन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने वर्ष के आखिरी व नववर्ष के पहले सप्ताह में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी।