Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jan-2023

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं की सीडी होने के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के दावे पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में अब पूर्व सीएम कमलनाथ की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि सीडी मैंने भी देखी है इसमें सब बीजेपी के लोग है। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश बदनाम हो। इसलिए सीडी को सामने लाने की बजाय उसकी जांच के लिए कहा था। कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है। ये छोड़कर आप सीडी देखोगे इसकी उम्मीद नहीं थी। मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा के बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद दुकानदार इसे बेचने से बाज नहीं आ रहे। उज्जैन में 4 जनवरी को एक 6 साल की बच्ची का गला चायना डोर में उलझकर कट गया था। वह पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी। समय रहते उसके पिता ने गाड़ी रोक ली। इससे पहले प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने पर उज्जैन प्रशासन ने दो आरोपी दुकानदारों के घर गिरा दिए। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत एक्शन लिया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मकार संक्रांति आने वाली है. ऐसे में चाइनीज मांझा बेचने वालों को उन्होंने सख्त लहजे में कह दिया गया है. उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किए गए. सागर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखी लाश की एक आंख चूहा कुतर कर खा गया. इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी गयी. यह देखते ही परिजन हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल प्रशासन दोषी पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.