देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने 22वें राज्यस्तरीय युवा महोत्सव-2023 का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री व खेल मंत्री ने विभिन्न स्टालो का अवलोकन भी किया।इस महोत्सव में 13 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह महोत्सव 4 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक व महिला मंगल दलों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र की भांति हर वर्ष जिला व राज्य स्तर पर युवा दिवस मनाये जाने की घोषणा के साथ ही युवक व महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि को 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार की भी घोषणा की आम आदमी पार्टी प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में भूरा चौक धर्मपुर रोड में केंद्र सरकार की कानून व्यवस्था के खिलाफ पुतला फूंका गया उन्होंने कहा कि दिल्ली के कंजावाला क्षेत्र में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को कुछ वहशी दरिंदों ने जिस तरह से एक बेटी को अपनी गाड़ी के टायर पर फंसा करके 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीट कर उसकी हत्या करके उसे सड़क पर छोड़ दिया वह अपने आप में एक जघन्य अपराध है विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस को संबोधित किया... प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार से अंकिता भंडारी हत्याकांड और uksssc पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में भी सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि विधानसभा में हुई भर्तियों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई उनका कहना है कि राज्य गठन के बाद से अब तक हुई भर्तियों में आठवीं-दसवीं के लोगों को भी नियुक्ति दी गई..... वही उन्होंने राज्य की दहाल कानून व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी पर भी सरकार पर निशाना साधा शहरी क्षेत्रों के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण रूफ़ गार्डनिंग योजना की शुरुआत डोईवाला उद्यान विभाग ने कर दी है उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान ने योजना के तहत विभिन्न सब्जियों की निशुल्क पौध का विकास खंड परिसर स्थित उद्यान कार्यालय से वितरण किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई समूह की महिलाओं को व अन्य ग्रामीणों को पारस्लेशिमला मिर्चबैंगन व मिर्च आदि अनेक सब्जियों का पौध वितरण किया गया उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि जिस तरह से शहरी क्षेत्रों में भूमि की कमी देखी जा रही है उसको लेकर सरकार ने रूफ़ गार्डनिंग योजना प्रारंभ की है मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह परिजनों को बिना बताए घर से चली गई लापता बालिका का 8 घंटे में सफल रेस्क्यू किया है पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि उक्त बालिका रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश की बस में बैठकर ऋषिकेश पहुंच गई है जिसके बाद बस की लोकेशन को ट्रेस आउट करते हुए मंगलवार की देर शाम पुलिस के द्वारा बालिका को ऋषिकेश से दस्तयाब कर लिया गया है वही बालिका के परिजनों के द्वारा पुलिस का आभार जताया गया है