Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jan-2023

PM मोदी ने की पानी पर बात... CM शिवराज बोले- मोदी विजनरी लीडर भोपाल में आज वाटर विजन @ 2047 कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए PM ने पानी बचाने पर बात की। उन्होंने कहा इंडस्ट्री और खेती दोनों सेक्टर्स में हमें पानी बचाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। ग्राम पंचायतें भी पानी को ध्यान में रखकर अगले 5 साल के लिए प्लान तैयार करें।PM ने कहा हमारी संवैधानिक व्यवस्था में पानी का विषय राज्यों के नियंत्रण में आता है। जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे। पेसा एक्ट से शराबबंदी करने वाला MP का पहला गांव जल्दा मुड़िया सीएम शिवराज सिंह डिंडौरी में कार्यक्रम का आयोजन कर आदिवासी समाज के लिए पेसा एक्ट लागू किया था। उसी डिंडोरी में ग्रामीणों ने शराब बनाकर बेचने व पीने पर पाबंदी लगा दी है। पेसा एक्ट से शराब बंदी करने वाला जल्दा मुड़िया मध्यप्रदेश का पहला गांव है। जल्दा मुड़िया में पहली बार 1 जनवरी को तेरहवीं का कार्यक्रम बिना नशे के हुआ है। दरगाह प्रबंधन का जवाब- 36 साल पहले खरीदी थी जमीन बुरहानपुर‎ शहर से लगे लोधीपुरा स्थित दरगाह-ए-हकीमी प्रबंधन के खेत में मिली हनुमानजी की प्रतिमा के पूजन‎ को लेकर विवाद बढ़ गया है। मंगलवार को यहां पहले दो घंटे तक भक्तों ने गेट के बाहर भजन और हनुमान चालीसा‎ का पाठ किया। इसके बाद गेट बंद होने पर विरोध‎ करते हुए ताला तोड़कर भीतर प्रवेश‎ कर लिया। हिंदू संगठन हनुमानजी की प्रतिमा के पूजन के पूरे‎ अधिकार की बात कह रहा है। वहीं दरगाह प्रबंधन का‎ कहना है बिना अनुमति के निजी‎ संपत्ति में जबरन प्रवेश किया गया है।‎ महिला डॉक्टर ने पेन किलर इंजेक्शन से सुसाइड किया भोपाल में बुधवार को डॉक्टर आकांक्षा माहेश्वरी (24) ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। वे गांधी मेडिकल कॉलेज से पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में पीजी कर रही थीं। पुलिस को मौके से इंजेक्शन और सीरिंज मिली। पुलिस को मौके से ढाई-ढाई एमएल के एनेस्थीसिया के चार खाली इंजेक्शन 50 एमजी का पेन किलर का खाली इंजेक्शन और सीरिंज मिलीं। ये इंजेक्शन वह एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से लाई थीं। पुलिस मान रही है कि आकांक्षा ने इन्हीं इंजेक्शन से सुसाइड किया है। MP के छिंदवाड़ा-बालाघाट में आज मावठा के आसार पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर गया है। बुधवार को प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे तो भोपाल समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा। आज लगातार 5वें दिन भी ठंड का सितम जारी है। कई शहरों में कोहरा है। मौसम के मुताबिक अगले 2 दिन छिंदवाड़ा बालाघाट सिवनी मंडला और बैतूल में मावठा गिर सकता है। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।