मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एक बार फिर जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित नहीं किये जाने को लेकर आगे आये है। कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध देश भर में जैन समुदाय द्वारा महीनो से किया जा रहा है। समाज का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से फिर मांग करता हूं कि जैन समाज की भावना के अनुसार सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का नोटिफिकेशन रद्द करे। इससे पहले भी कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री को शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित न करने को लेकर पत्र लिख चुके है।