उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन भर्तियों को रद्द करके दोबारा भर्ती परीक्षा कराने के निर्णय को लेकर चयनित अभ्यर्थी लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अपने मेहनत से पास हुए लेकिन आयोग ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि राज्य के बेरोजगारों के हित में सरकार ने यह फैसला लिया है क्योंकि uksssc में अनिमियत्ता हुई थी। कहा कि युवाओं को परीक्षा में बैठना चाहिए और उसके फल स्वरूप जो निर्णय है उसका स्वागत करना चाहिए उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इतना भरोसा दे सकती है कि अब इस तरह की अनियमितताएं नहीं होने दी जाएगी।। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की ओर से दिया गया बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी का प्रस्ताव वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अब आयोग इस पर जनसुनवाई के बाद निर्णय लेगा जिसके बाद नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। यूपीसीएल ने 15 दिसंबर को जो प्रस्ताव नियामक आयोग में भेजा था उसमें नियमविरुद्ध 6.5 प्रतिशत सरचार्ज भी जोड़ लिया था। आयोग ने प्रस्ताव लौटाया तो यूपीसीएल ने 26 दिसंबर को नया प्रस्ताव दिया। इसमें सरचार्ज हटाकर 16.96 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई। देश रक्षा मंत्री आगामी 14 जनवरी को देहरादून आएंगे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है अगर हम बात करें तो ट्रैफिक को सुचारु ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि जिस तरह से महामहिम राष्ट्रपति का दौरा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से हम लोगों ने संपादित किया उसी तरह रक्षा मंत्री का दौरा भी शांतिपूर्ण तरीके से होगा इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने मास्टर प्लान बनाकर तैयारियां शुरू कर दी हैं प्रदेश की नई डीजी हेल्थ डॉक्टर विनीता शाह ने चार्ज लेने के बाद पत्रकार वार्ता की है। 30 साल से ज्यादा पहाड़ों में सेवाएं देने वाली नई डीजी हेल्थ ने प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की बात कही है। डीजी हेल्थ का कहना है कि पहाड़ में विशेषज्ञों को उपल्ब्ध कराने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। जिनमे खास तौर पर you cout we pay पर भी काम चल रहा है। जिससे हम बड़ी संख्या में चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्ध करा सके। मसूरी में देर शाम को माल रोड प्रतिबंधित समय पर हूटर बजाकर चलने वाले वीआईपी को महंगा पड़ गया वही पुलिस को वीआईपी और सुरक्षा कर्मियों की गिरफतारी को लेकर लोगो और पुलिस के बीच तीखी नौकझौक भी हुई बता दे कि वीआईपी अपनी पांच गाड़ी के काफिले के साथ प्रतिबंधित समय पर माल रोड ग्रीन चौक पर पहुंचा जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता पंकज अग्रवाल द्वारा हूटर का प्रयोग और गाड़ियों की धीमी गति से चलने के लिए बोला गया जिस पर वीआईपी के सुरक्षाकर्मी उतरे और पंकज अग्रवाल के साथ अभद्रता कर उसको मारपीट कर बंदूक दिखाने लगे वही मामला इतना बढ़ गया कि पंकज अग्रवाल ने अपनी जान बचाने को लेकर राजीव अग्रवाल की दुकान में शरण लेनी पड़ी जहां पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसको पीटा गया और उसको जान से मारने की धमकी दी गई