Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2023

देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोलागढ़ पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय चत्रवाद झाड़ीपानी का लोकार्पण किया साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय चत्रवाद कोलागढ का शिलान्यास भी किया गया संपर्क स्मार्टशल टीवी डिवाइस और स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भारत सरकार ने उत्तराखंड को मोटे अनाज (मंडुवा) की सरकारी खरीद की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मंडुवा के 0.096 लाख मीट्रिक टन की खरीद की अनुमति मिलने से राज्य में मिलेट (मोटा अनाज) उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा मंडुवा पौष्टिकता से भरपूर होता है। यह कोई मोबाइल फोन की नुमाइश नहीं है ना ही यह मोबाइल की दुकान है दरअसल पुलिस ने यह मोबाइल बरामद किए हैं उस शातिर चोर से जिसने बीते 2 से ढाई महीनों में लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया दरअसल बीते कुछ महीनों से पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी और इस हफ्ते बाजी के दौरान टप्पर बाज सुनसान जगह पर लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव पर स्थानीय जनता प्रशासन के निरकुंश रवैये से जहां आक्रोशित नजर आ रही है ....वहीं जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपने आंदोलन को और तेज करने की बात कही है। समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिए पूर्व में भी कई जांच समितियां अपनी रिपोर्ट दे चुकी है लेकिन उस पर ना तो प्रशासन गम्भीर नजर आया है और ना ही कोई कार्यवाही की गई है । जबकि स्थानीय जनता चाहती है कि उनका पुनर्वास किया जाए । हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले को लेकर लगातार गर्मियां तेज होती जा रही है हालांकि 5 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को लेकर सुनवाई की तारीख तय की है लेकिन उसके बावजूद भी हल्द्वानी शहर के अंदर रेलवे विभाग के अधिकारी अपने कार्यवाही को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं वहीं हल्द्वानी के अंदर आज हजारों की तादाद में महिलाओं के द्वारा दुआएं मांगी गई दुआओं में मांगा गया कि ऊपरवाला इनके घरों को ना तोड़े