Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2023

समर्थकों ने मनाया गौरीशंकर बिसेन का जन्मदिन दिल्ली की टीम ने जीता किरनापुर में आयोजित ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का खिताब जिला चिकित्साल में प्रज्ञा शैक्षणिक एवं जन कल्याण समिति ने किया मरीजों को फल वितरण मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का जन्मदिन धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बालाघाट शहर में विभिन्न स्थानों पर समर्थकों के द्वारा केक काटकर जन्मदिन की बधाइयां दी गई वही रात्रि गर्रा रोड पर उनके निवास के समीप जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में पहुंचे पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थकों के द्वारा जन्मदिन की बधाई प्रेषित की गई वही आयोग अध्यक्ष ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हर-हर शंभू देवा महादेवा शंभू सहित अन्य गीतों पर जमकर थीरके वही समर्थक भी उनके साथ जमकर झूमें इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। किरनापुर क्षेत्रवासियों का सबसे प्रिय खेल वालीबाल को ध्यान में रखते हुए सूर्योदय सस्पोर्टिग वालीबॉल क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की १२टीमों ने भाग लिया. प्रथम दिवस टीमों के बीच लीग मैच खेले गये। इस टूर्नामेंट के फायनल में अतिथि के रूप में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और क्षेत्रीय विधायक विधायक हिना कावरे उपस्थित हुई जिनके द्वारा फायनल में पहुंची टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने हेतु बधाई दी गई। शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रज्ञा शैक्षणिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में वर्ष के पहले दिन मरीजों को फल वितरण किया गया। प्रज्ञा शैक्षणिक एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय सुखदेवे ने बताया कि हम शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर एवं व्यवस्था को जाना एवं उनसे मिलकर उनसे बातचीत कर फलों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रज्ञा शैक्षणिक एवं जन कल्याण समिति के सदस्य अजय आसोले अनेंद्र डाहटे राकेश धुवारेविवेक वासनिक सहित अन्य की उपस्थिती रही। बालाघाट पुलिस के लिए वर्ष २०२२ उपलब्धियों भरा रहा। इस वर्ष पुलिस को नक्सलियों के उन्मूलन व आपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण लगाने में विशेष सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंटौल रूम में चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस द्वारा हॉक फोर्स जवानों के साथ संयुक्त कार्यवाही कर वर्ष २०२२ में जून से दिस बर माह में तीन एनकाउंटर में १ करोड़ रूपये से अधिक के ६ ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है जो इतिहास में एक वर्ष में सर्वाधिक एनकाउंटर है। खरीफ विपणन वर्ष २०२२-२३ में बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की निर्धारित अंतिम ति‍थि १६ जनवरी २०२३ है। उपार्जन अवधि के अंतिम दिवसों में खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का दबाव न पड़े और किसानों को उनकी धान बेचने में समस्या ना हो इसलिए उपार्जन कार्य की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा उपार्जन केन्द्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार किरार तथा मंडी निरीक्षक मनोज पटले द्वारा दिनांक ०२ जनवरी २०२३ को उपार्जन केन्द्र अमेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।