Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2023

प्रदेश में 5-6 जनवरी को मावठा गिरने के आसार मध्यप्रदेश में नया साल कड़ाके की ठंड लेकर आया है। आज सुबह भोपाल ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड और बघेलखंड में घना कोहरा है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक 5-6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है। इसकी एंट्री जबलपुर से होगी। यह भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। ग्वालियर के सह-प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ लेटर बम फूटा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और ग्वालियर के सह-प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ लेटर बम फूटा है। इन पत्रों से जिले की राजनीति गरमाई हुई है। संघ के एक कार्यकर्ता ने यह पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा है। इसमें अरुण चतुर्वेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बर्थडे पर कांग्रेस विधायक ने की हर्ष फायरिंग कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एकबार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे फिल्मी गानों में थिरकते और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं कुछ अन्य भाजपा नेताओं ने भी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहमंत्री और डीजीपी से इस घटना के बारे में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जेल में हथियार तस्करी की डील 6 लाख रु. से अधिक के कट्टे-पिस्टल बरामद भिंड से अवैध हथियारों की खेप को खरीद कर गुजरात ले जाते समय तीन तस्कर को मेहगांव पुलिस ने दबोच लिया। इन तस्करों से पुलिस को 11 कट्टे 5 पिस्टल और 60 कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए हथियारों की कीमत करीब 6 लाख से अधिक आंकी जा रही है। इन बदमाशों की मुलाकात भिंड के हथियार तस्कर से जूनागढ़ गुजरात की जेल में हुई थी यहीं बदमाशों के बीच डील हुई थी। जबलपुर में छात्र के साथ मारपीट:स्कूल के बाहर लात-घूंसों से पीटा जबलपुर के रांझी में छात्र के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। रांझी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। उसके साथ कुछ लड़के लात-घूंसों से मारपीट कर रहे हैं। यह वीडियो वहां मौजूद किसी छात्र ने ही बनाकर वायरल किया है।