Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Dec-2022

अयोध्या नगर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं। घालयों में एक युवती है। दुकान में घुसने से पहले कार सड़क किनारी खड़ी तीन अन्य कारों को भी टक्कर मारी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त कार का ड्राइवर ड्रिंक किया हुआ था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जिले में गुरुवार को एक महिला संक्रमित मिली। जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बेटी के साथ अमेरिका की यात्रा कर लौटी है। वह अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। लौटने के बाद जब कोरोना से जुड़े लक्षण सामने आए तो महिला ने निजी लैब में जांच कराई जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले में 26 दिनों बाद कोरोना का कोई मरीज मिला है। जिसके बाद अब एक्टिव केस भी एक हो गया है। मुरैना के पहाड़गढ़ में पुलिस थाने के ठीक पीछे CM राइज स्कूल बनाया जा रहा है। निर्माण में चंबल से अवैध तरीके से निकाली गई रेत का इस्तेमाल हो रहा है। काफी तादाद में रेत का अवैध भंडारण किया गया है स्थानीय लोगों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि रेत कैलारस मेन रोड और धनकूड़ा नहर के किनारे से परिवहन कर लाई जा रही है। बता दें सीएम राइज स्कूल सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। मकसद है प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल बनाना।