Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Dec-2022

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नाइट कल्चर की जब से शुरुआत हुई है तब से महिलाओं और युवतियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गुरुवार की रात फिर एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाली युवती सागर की रहने वाली है और अपने एक दोस्त के साथ विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक पब में पार्टी मनाने के लिए पहुंची थी। जहां उसने खूब शराब पी ली और हंगामा करने लगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंदौर में शराब की दुकानों पर लड़कियों को देखकर कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि ये इंदौर की बेटियां नहीं हो सकती हैं। ये बाहर से आईं बेटियां ही शहर की फिजा को खराब कर रही हैं।