Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Dec-2022

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन की बैठक शुक्रवार को सतपुड़ा भवन पर आयोजित हुई । जहां महागठबंधन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में महागठबंधन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई । बैठक की जानकारी देते हुए महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि महागठबंधन के साथ मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त 54 से अधिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हैं। और अब चुनावी साल में महागठबंधन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है । महा रणनीति को लेकर प्रथम चरण में 4 जनवरी को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी जिसमें महागठबंधन द्वारा आगामी आंदोलन को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि महागठबंधन के मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली पदोन्नति संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण वाहन चालक संघ की मांग एएनएम संघ की लंबित मांगों के साथ अन्य सभी मांगों को लेकर महा रणनीति तैयार की गई है । महागठबंधन की बैठक में अरुण द्विवेदी लक्ष्मी नारायण शर्मा सुरेंद्र सिंह कौरव सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।