अगले हफ्ते से टूटना शुरू होगा भाजपा कार्यालय राजधानी भोपाल में भाजपा अपने दस मंजिला हाईटेक कार्यालय का निर्माण जल्द शुरू कर देगी। ये नया दफ्तर चुनाव के पहले नहीं बनेगा जबकि 31 साल पुरानी इमारत को गिराने का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा। पहले कार्यालय वाले हिस्से को तोड़ा जाएगा। बाद में कमर्शियल हिस्से को गिराएंगे। सारी इमारत गिराने और जमीन को समतल करने में छह महीने लग जाएंगे। भगवान राम और हनुमान पर भाजपा का कॉपीराइट नही! भाजपा नेत्री नेता उमा भारती ने छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि भगवान राम और हनुमान भक्ति भाजपा का कॉपीराइट नहीं है भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है। दरअसल उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा सिमरिया में बनाया गया हनुमान मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल में यह जवाब दिया । उमा भारती ने शस्त्र रखे जाने के बयान पर कहा कि शस्त्र रखना गलत नहीं है भगवान राम ने भी वनवास काल में शस्त्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी । नए साल में मध्य प्रदेश में होगी बड़ी पुलिस सर्जरी नए साल में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है. जनवरी में ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी एएसपी एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे. वर्ष 2023 चुनावी साल भी है. ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है. भोपाल में BJP के दो मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई राजधानी भोपाल में BJP के दो मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई हुई है। अरेरा मंडल के अध्यक्ष मुकुल लोखंडे को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हटा दिया गया तो वहीं महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को नोटिस दिया गया है। बिना सहमति से नियुक्ति करने पर जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने नोटिस दिया। तीन दिन में जवाब मांगा गया है। अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव होता रहेगा। रात के तापमान में बदलाव होने की ज्यादा संभावना नहीं है। अभी तापमान 30 डिग्री के नीचे ही बना रहेगा। हालांकि इंदौर और भोपाल में दिन का पारा चढ़कर 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात में यह 12 डिग्री के आसपास बना रहेगा।