Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Dec-2022

जबलपुर में माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज बुधवार की सुबह पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से कुख्यात अपराधी और भू-माफिया अन्नू उर्फ अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे संजय नगर आधारताल में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। जबलपुर की कुंडम तहसील के अंतर्गत आने वाले बघराजी के प्रेम नगर में वर्षो से काबिज आदिवासी ग्रामीण परिवारों के घरोंदों में संकट के बादल छाए हुए हैजहाँ भूमाफियाओं के द्वारा उनके मकानों को तोड़कर उक्त भूमि में कब्जा किया जा रहा हैवही ऐसे भूमाफियाओं का साथ देते हुए वन विभाग के रेंजर के द्वारा भी ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही है जिसको लेकर ग्रामीण आदिवासियों ने कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग ने अपनी मॉकड्रिल की। इस मौके पर अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि आज प्रदेश सरकार के आदेश पर कोरोना की तैयारियों से निपटने को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सीएमएचओ ने जनता से भयभीत होने की अपील न करते हुए कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। पनागर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से लूट करने वाले छह आरोपित अब डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन कार्य को अंजाम देने से पहले ही पुलस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से हथियार एक मोपेड समेत लूटी गई रकम जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि रीवा सोहागी निवासी प्रभाकर केवट सहारा सिटी जबलपुर निवासी मोहम्मद जहीर का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5518 चलाता है।