प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में उतरीं MP की मंत्री कहा हर देवी-देवता के पास भी होता है हथियार उषा ठाकुर ने साध्वी के चाकू वाले बयान को लेकर कहा कि इसे आत्मरक्षा की दृष्टि से लेना चाहिए. इसमें क्या गलत है? भारतीय सत्य सनातन परंपरा में हमारा कोई देवी-देवता नहीं जिसके पास हथियार न हो. अनादिकाल से वेद-पुराण-शास्त्र की आत्मरक्षा के लिए हथियार रखना अच्छी बात है. नए साल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका गृह विभाग को मिला इनपुट मध्यप्रदेश में न्यू ईयर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। ऐसा इनपुट खुफिया पुलिस से गृह विभाग को मिला है। इसे लेकर गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश जारी कर सख्ती और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 1 जनवरी से 31 मार्च तक खास तौर पर सावधानी बरतने को कहा है। अशांति फैलाने वालों पर NSA लगाने के लिए कहा गया है BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने बताया कि खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि तू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपोर्ट कर रहा है. इसके बाद उसने उन्हें अपशब्द कहे. इसपर बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने भी खूब खरी खोटी सुनाई. इंदौर के SGSITS में सीनियर छात्र ने ली रैगिंग इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज में एक बार फिर सीनियर छात्र द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है.एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के मामले में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को छह महीने के लिए कॉलेज से बाहर कर दिया है.एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लेते हुए चेतवानी भी दी है कि यदि इसके बाद भी इस तरह की गतिविधियों में पाए गए तो कॉलेज से बाहर कर दिया जाएगा. उज्जैन में पंचायत सचिव घूस से लेते पकड़ा गया उज्जैन में लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव राकेश सोनगरा को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। चैनपुर निवासी विजय जाट से सचिव ने एनओसी देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। फोरलेन बनाने वाली कंपनी को खेत की मिट्टी उठाने और खेत समतल करने के लिए देने का एग्रीमेंट किया। इसके लिए विजय को एनओसी की जरूरत थी।