उज्जैन रेलवे स्टेशन से 2 साल का बच्चा चोरी MP के उज्जैन रेलवे स्टेशन की बुकिंग खिड़की के पास से एक 2 साल का बच्चा चोरी हो गया। दरअसल उज्जैन के बागपुरा निवासी वैष्णवी (22) पति श्रवण से झगड़ा होने पर 2 साल के बेटे वंश को लेकर 23 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वह भोपाल में बड़ी मां के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। 24 दिसंबर की सुबह 10.35 बजे वह दूध की बोतल धोने के लिए बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित बुकिंग खिड़की की बेंच पर लेटाकर गई इतने में उसका बच्चा गायब हो गया। महिला ने GRP थाने के TI पर अभद्रता और थप्पड़ मारने के आरोप भी लगाए हैं। लोगों को जब ये घटना पता चली तो उनके हस्तक्षेप के बाद GRP थाने ने CCTV चेक किए। इसमें आरोपी बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखा तब जाकर 28 घंटे बाद अपहरण की रिपोर्ट लिखी गई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से शुरू होने की संभावना प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से जनवरी में शुरू होने की संभावना है। इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के लिए ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इंदौर दौरे के लिए ट्रेन के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। सौरभ के रेट सोमवार से बढ़े तो श्रीधी मंगलवार को नए रेट पर मिलेगा। ग्रामीणों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट में सोमवार को हंगामा कर दिया बागेश्वरधाम के ग्रामीणों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट में सोमवार को हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बागेश्वर धाम में पार्किंग के लिए हमारे घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है। वहीं एक महिला का आरोप है कि घर तोड़ने से रोकने पर पुलिस ने बाल पकड़कर खींचा।