Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Dec-2022

चुनावी वर्ष में लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन सक्रिय हो गए हैं इसी कड़ी राजधानी भोपाल में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की बैठक हुई । जिसमें मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन का गठन किया गया है । महागठबंधन में सर्वसम्मति से उदित भदोरिया को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है वही अरुण द्विवेदी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया । महागठबंधन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि उनकी पहली मांग पुरानी पेंशन बहाली सहित कुल 20 सूत्रीय मांगे हैं । इन मांगों पर अगर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर महागठबंधन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इसके अलावा भदौरिया ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ आंदोलन के दौरान जिस तरह का व्यवहार किया गया है ‌। उसकी वह निंदा करते हैं और इसे लेकर समस्त कर्मचारी संगठनों से एकजुट होने की मांग भी उदित भदोरिया ने की है ।