Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Dec-2022

कांग्रेस संगठन में हो सकते हैं जल्द ही बड़े बदलाव मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस संगठन में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं। इसे लेकर शनिवार को दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग हुई। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस संगठन में जरूरी बदलाव पर चर्चा हुई। प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों की परफॉर्मेंस पर बात हुई। ऐसे में संभावना है कि ग्वालियर भोपाल समेत कई बड़े जिलों में जिलाध्यक्ष जल्दी बदले जा सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया ग्वालियर में रविवार पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जब गायिका अनुराधा पौडवाल ने ‘एक प्यार का नगमा गीत गुनगुनाया तो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए। सिंधिया को देख मंच पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत मंत्री भी तालियां बजाने लगे। सीधी बर्फीली हवा के कारण मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई पहाड़ों से आई सीधी बर्फीली हवा के कारण मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई है। भोपाल समेत कई शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार नए साल की शुरुआत में उत्तर के पहाड़ी राज्यों से लेकर पूर्वी और उत्तरी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा रह सकता है। पठान को लेकर हिंदूवादियों का विरोध लगातार बढ़ रहा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर हिंदूवादियों का विरोध लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने पठान फिल्म के विरोध में शाहरूख खान की अर्थी निकाली। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। मंच के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म इंदौर के किसी थियेटर में लगती है तो उसे भी विरोध का सामना करना पड़ेगा।