Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Dec-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री निवास में Indian Telecommunication Service के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के अवलोकन हेतु उत्तराखण्ड के भ्रमण पर आया है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला समय #Technology का है। Telecommunication के प्रशिक्षु अधिकारी अमृत काल में देश को शिखर पर ले जाने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का फोकस भी सूचना प्रौद्योगिकी के विकास पर है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के पंचम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अलावा हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति विजय धस्माना भी मौजूद रहे। इस समारोह के दौरान कॉलेज के 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। जिसमें डॉक्टर पीएचडी व टेक्निकल की डिग्रीयां प्रदान की गई इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए तो वही उन्हें देश सेवा के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेते हुए भविष्य में आगे पढ़ें और देश को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान दें। राजधानी देहरादून में ऑटो चालकों द्वारा सवारियों से निर्धारित किराया से ज्यादा रुपए लेने की शिकायत के बाद आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी खुद ही निरीक्षण के लिए सड़कों पर उतर आए. इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने ऑटो रिक्शा बुक किया और ऑटो चालक द्वारा निर्धारित किराया से अधिक किराया लेने पर वाहन का चालान किया. साथ ही अब चेकिंग टीम द्वारा रात में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. वही शैलेश तिवारी ने बताया कि एक ऑटो रिक्शा वाले को तय किराया लेने के कारण सम्मानित भी किया जाएगा आगे उन्होंने कहा कि एक ऑटो पर रेट लिस्ट भी चिपकाना जरूरी है गुरुवार से शुरू हुई पुलिस वीक मैं इस बार का थीम उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौतियां एवं समाधान के अंतर्गत चल रहा है पुलिस इस बार 2 सेशन के रूप में चर्चा कर रही है पहला पुलिस अधिकारी एवं जवान दूसरा पब्लिक के साथ संवाद 22 तारीख से शुरू हुए उत्तराखंड पुलिस मंथन में पब्लिक के बहुत सारे सुझाव पुलिस विभाग को प्राप्त हुए हैं डायरेक्ट पब्लिक के साथ चर्चा के दौरान पुलिसिया कार्यशैली को लेकर अपने अपने सुझाव दिए हैं पुलिस विभाग के अंदर किस तरह की चुनौतियां है किस तरह से समाधान निकाला जाएगा इसको लेकर लगातार मंथन चल रहा है। राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस मंथन के दौरान आज कई विषयों पर विभागीय मंथन किया गया जिलाधिकारी सोनिका द्वारा शीतलहर के चलते जनपद के नगर निगम एवं नगर निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थाई रैन बसेरों के साथ ही अस्थाई रैन बसेरे चिन्हित करने एवं रेनबसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद से नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा देहरादून की टीम द्वारा महाराष्ट्र से एक लाख के इनामी बदमाश राजू दास को गिरफ्तार किया गया है यह बदमाश पिछले 5 वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था राजू दास और उसकी गैंग मिलकर फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे पहले भी ज्वालापुर स्थित एक मोबाइल के शोरूम से बड़ी मात्रा में महंगे फोनों को चुराकर यह गैंग फरार हुई थी चोरी किए गए फोनों को लेकर यह गैंग नेपाल जाकर बेचा करती थी