राज्य
एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट सरकार करेगी मॉक ड्रिल एंकर मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है सरकार द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 27 दिसंबर को कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी । जिसमें कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाएं और तैयारियों को देखा जाएगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगे हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगवाना चाहिए इसके लिए सरकार द्वारा पर्याप्त बूस्टर डोज की व्यवस्था भी की जा रही है । साथ ही प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी ।