Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Dec-2022

मदरसों में स्कूली शिक्षा की जगह हो रही अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मदरसों का विशेष सर्वे कराया जा रहा है सर्वे को आगे बढ़ाने का काम पुलिस का होगा उन्होंने कहा कि देखने में आया है विभिन्न स्थानों से आकर लोग यहां बस जाते हैं और इनमें कुछ लोग अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं यह चिंता का विषय है पुलिस बाहर से उत्तराखंड में बसने वाले ऐसे तत्वों की पहचान करें और कुछ गड़बड़ी मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी करें राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 को लेकर S.O.P जारी कर दी गयी है। जिसके बाद जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्थानीय लोगों से अपील की है। की ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाए और अगर जाएं तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें और साथ ही जिन लोगों को खांसी जुखाम बुखार की शिकायत है। वह लोग आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर कराये। उत्तराखंड में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व रायपुर थानों मार्ग पर धँसे पुलों को लेकर कोंग्रेस आज सड़कों पर उतरी। ओर प्रदेश सरकार के इसी भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने रायपुर स्टेडियम से बड़ासी पुल तक पदयात्रा निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है चाहे वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की गई नियुक्तियों का मामला हो चाहे विधानसभा में बेक डोर पर की गई नियुक्तियां इन सभी में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार हुआ है। कोविड के नए वैरीअंट को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं तो वही कांग्रस इस पर सवाल उठा रही है कांग्रेस का कहना है कि यह वातावरण केवल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बनाया जा रहा है कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि चीन से अभी तक कोई हवाई यात्रा नहीं रोकी गई वहां से आयात हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार राहुल गांधी को पत्र लिखकर यह बता रहे हैं कि वह अपनी रैली को रोक दें ताकि कोविड को लेकर एहतियात बरता जा सके इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि कांग्रेस पूरे प्रकरण में राजनीति करना चाहती हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों की जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है. कहते है कि जो भी श्रद्धालु 5 अमावस्या लगातार नुंनवाला गुरुद्वारा में माथा टेकता है उसकी मनोकामना अवश्य पुरी होती है यह गुरुद्वारा देहरादून से हरिद्वार रोड के मध्य पड़ता है देश के कोने कोने से लोग यहां अमावस्या पर पहुंचते हैं गुरुद्वारे में सुबह 4:00 बजे से ही लंगर भोग प्रसाद श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाता है यहां पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था भी की गई है