तोतली जुबान में पिता को डाट लगाते हुए एक बेटी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सागर जिले की देवरी के ग्राम गौरझामर इलाके का है। जहां मुहासा का रहने वाला विनोद रैकवार शराब के नशे में बाइक चलाते समय सड़क पर गिर गया था। उसकी बेटी भी साथ मे बैठी हुई थी। और वहीं पर पिता की चोट देख बिलखने लगी इसके बाद उसने पिता को डांटा । प्यारी सी बिटिया का भावुक तरीके से अपने पिता को डांटने की घटना वहीं पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। साथ ही बेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि वह पूरे प्रदेश में देश में दारू बंद करवा दें क्योंकि मेरे पिता की तरह कई अन्य लोग भी शराब पीते हैं। और गिरकर चोट लगती है कई लोगों की जान चली जाती है इसलिए इस शराब को बंद करवा दें इसके बाद वह पिता की छाती से लिपटकर बिलख-बिलख कर रोने लगती है।