राज्य
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में असत्य जानकारी प्रस्तुत करने को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ भाजपा ने शिकायत करने की बात कही है । खजुराहो से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक जीतू पटवारी ने सदन में भाजपा के भोज को लेकर असत्य जानकारी दी है जबकि सदन की ओर से उन्हें संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई थी बावजूद उसके उन्होंने आधी अधूरी जानकारी के आधार पर सदन को गुमराह किया और झूठी जानकारी सदन में प्रस्तुत की इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिकायत करेगी ।