झारखंड में आदिवासी युवती कि कई टुकड़ों में काटकर हत्या करने वाले दिलदार अंसारी के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है वही जनजातीय समाज के लोगों को भी घटना से ठेस पहुंची है। जिसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर में भी जनजाति सुरक्षा मंच के लोगों द्वारा माल गोदाम क्षेत्र में स्थित राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाई और मृतक युवती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि जनजाति समाज के लिए कड़े कानून बनाए जाएं ताकि उनकी मासूम बेटियों को बहका कर लगातार चल रहे धर्मांतरण के कार्य को ठोस कानून बनाकर खत्म किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से जनजाति समाज की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग भी की है। गोरखपुर में आज अवैध रूप से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंटस् पर पुलिस की तिरछी नजर पड़ी जहां खाने पीने की चीजों के साथ ही आबकारी अधिनियम के विरुद्ध बार संचालित किया जा रहा था पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट में छापा मारते हुए बड़ी संख्या मेंअवैध रूप से रखी हुई शराब की बोतलें मिली वही मौके पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट्स मालिकों सहित रेस्टोरेंट्स मैनेजरों के ऊपर भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। जबलपुर के बरेला उपतहसील में स्थित फैजल वेयर हाउस खरीदी केंद्र में अनिमिताओ के चलते किसानों को अपनी उपज तुलाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है।एक तरफ प्रशासन धान उपार्जन को लेकर किसानों को सभी सुविधाएं देने की बात कह रही है वही दूसरी तरफ धान उपार्जन केंद्र की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है।जहाँ सुबह 7 बजे से किसान अपनी उपज की तुलाई करने के लिए खरीदी केंद्र पहुँच गए लेकिन सुबह दस बजे के बाद भी खरीदी केंद्र के संचालक कर्मचारि नही पहुचे जिसके चलते किसानों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह सिख समाज के एक कार्यक्रम में ट्रैक्टर पर खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का फोटो लगाकर पहुंचा था। इसके अलावा म्यूजिक सिस्टम पर खालिस्तान समर्थक के गाने भी बजाए थे। इस मामले में प्रभजोत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। वही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया की अभी जांच जारी है अगर इस मामले में अन्य किसी की भूमिका सामने आयेगी उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जबलपुर के बेलखाड़ू पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बघोडी में एक व्यक्ति की लाश पेड़ में लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गईपनागर के ग्राम मनयारी निवासी करीब 50 वर्षीय विनोद बर्मन मंगलवार को घर से काम करने जाने के लिए निकला था और देर रात भी घर वापिस नही पहुंचावहीं सुबह ग्राम बघोड़ी के समीप ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकी हुई देखीजिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गईजिसकी पहचान विनोद बर्मन के रूप में हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी से फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटनास्थल पर ही मृतक की मोटरसाइकल भी मिली हैफिलहाल मृतक ने फांसी क्यों लगाई इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।