सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं । इसी कड़ी में सोसाइटी के द्वारा नए साल में 7 जनवरी 2023 को घूमे रे घूमर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष शिवा राजे सिसोदिया ने बताया कि सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी और संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना यथासंभव सहायता करना उन्हें खेलकूद शिक्षा व्यवसाय इत्यादि क्षेत्रों में प्रोत्साहित करना । वह सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है । इसी कड़ी में उनके द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी घूमे रे घूमर कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी को भोजपुर क्लब में किया जा रहा है । जिसमें राजस्थान के पारंपरिक नृत्य कालबेलिया चिरमी शस्त्र घूमर ढोल थाली घूमर दीप घूमर पनिहारी आदि कार्यक्रम शामिल है । कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके साथ ही इस कार्यक्रम के लिए भारत के कई प्रतिष्ठित राजघरानों को भी नियंत्रित किया गया है ।