Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Dec-2022

नगर पालिका प्रशासन ने न्यायालय परिसर के पास से तोड़ा अतिक्रमण नवागत सीईओ ने ली शाखा प्रबंधक पर्यवेक्षकों की बैठक जनपद सदस्य संगठन का हुआ गठन जीतू राजपूत बने अध्यक्ष शहर के बस स्टैण्ड के पीछे न्यायालय परिसर के पास से नगरपालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की गई। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने नोटिस मिलने से अपना शेड व सामान हटा लिया था। इस संबंध में तहसीलदार व प्रभारी नपा सीएमओ नितिन चौधरी ने बताया कि न्यायालय परिसर मार्ग में यातायात बाधित हो रहा है व अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित हो रही है। जिससे अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि नगर में जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया उन जगहों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी जो लगातार जारी रहेगी। बालाघाट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चांवल परिवहन भुगतान की राशि दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा चांवल नागरिक आपूर्ति निगम का परिवहन माह मार्च अप्रैल मई व जून २०२२ में किया गया था। जिसका परिवहन याशिका रोड लाईन्स छतरपुर के द्वारा भाग्य लक्ष्मी रोड लाईन्स विकास केशरवानी नीरज चौरसिया सूर्य प्रताप सिंग हमारे द्वारा किये गये चांवल परिवहन की २६ लाख रूपये बकाया है जो आज तक नहीं दी गई है। जिसकी सूचना पूर्व में भी प्रबंधक म.प्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड बालाघाट थाना कोतवाली व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। उक्त चांवल परिवहन की राशि आज तक नहीं मिलने से जिले के सभी ट्रांसपोर्ट संचालक आर्थिक रूप से परेशान है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.सी. पटले ने उपायुक्त सहकारिता अंजुली धुर्वे की उपस्थिति में शाखा प्रबंधको पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई इस अवसर पर श्री पटले ने कहा कि स्वयं को परिवर्तित करे ताकि हम सकारात्मक कार्य करे। परिवर्तन का कोई समय नहीं होता अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे क्योंकि जीवन में सबको एक पहचान चाहिए बिना परिणाम के कोई पहचान नहीं बनेगी। बालाघाट. जिले के जनपद सदस्यों ने अपने हक व अधिकार मिलने के लिए गुरूवार को जनपद पंचायत बालाघाट सभागार में जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्यों की बैठक आयोजित कर जनपद सदस्य संगठन का गठन किया। इस अवसर पर सर्व स मति से आलेझरी निवासी जनपद सदस्य जितेन्द्र उर्फ जीतू राजपूत को सर्व स मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष महेश शरणागत व सचिव महेन्द्र पटेल को बनाया गया है। बैठक में जनपद सदस्यों के अधिकार व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात जनपद पंचायत कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच पंचायत राज के तहत जनपद सदस्यों को अधिकार दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। बैहर थाना अंतर्गत ग्राम नारना के पास बंजर नदी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्धा का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान सरईटोला के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।