Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Dec-2022

छिंदवाड़ा जिला योजना समिति के लिए 16 सदस्यों का चुनाव बुधवार गुरुवार के दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 16 में से 15 सदस्य कांग्रेस के चुने गए। गौरतलब है की जिला योजना समिति के 16 सदस्यों में से 15 सदस्य कांग्रेस के चुने गए जबकि 1 सदस्य ही बीजेपी का चुना जा सका इस तरह जिला योजना समिति में कांग्रेस का कब्जा हो गया है। हालांकि दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने गुरुवार सुबह से ही जबरदस्त राजनीतिक बाड़े बंदी की थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र में कांग्रेस के चुने हुए सदस्यों ने जीत का परचम लहरा दिया इसमें जिला पंचायत छिंदवाड़ा के 12 में से 12 सदस्य एवं नगर निगम से दोनों ही सदस्य जिला योजना समिति में कांग्रेस के चुने गए टीआई कुंडीपुरा राकेश भारती एवं धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी एकता सोनी के द्वारा बुधवांर देर रात को पैदल गश्त करते हुएअसामाजिक तत्वो सार्वजनिक पर शराब पीने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई। पांढुर्णा गुडनखापा रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत में एक युवक घायल हालत में मिला। जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उसका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम बसंत कुमार है जो बेगूसराय का निवासी है। जंहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलफाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र गुलाबरा गली नंबर-10 में रहने वाले एक युवक आकाश शर्मा ने गुरुवार दोपहर अपने ही घर पर फांसी लगा ली। युवक की मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। इधर घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर लटके युवक को उतारने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव को हाथ लगाने से मना करते हुए जमकर विरोध जताया और युवक के फांसी लगाने के पीछे पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद एसपी कार्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली टीआई ने परिजनों को समझाइश दी तब जाकर युवक के शव को फंदे से उतारने की अनुमति दी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर निगम की वित्तीय हालत सुधारने कमिशनर राहुल सिंग द्वारा बकायादारों पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा गुरुवार को खजरी और उसके आसपास के क्षेत्र में जलकर वसूली अभियान के तहत नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गईजिसमे आरकांस सिटी में नरेन्द्र अहिल्या एवं अनिल जैन पर र 4701/- बाकि रहने के कारण इनका नल कनेक्शन काटा गया इसके साथ ही आरकांस सिटी के राजू बाउस्कर के व्दारा अवैध कनेक्शन से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसपर उनका अवैध नल कनेक्शन काटा गया । इसके पश्चात वार्ड क्र० २ मधुवन कालोनी में प्रमोद कुमार मदान पर 15126/- बकाया होने पर इनका नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही थी जिसपर उनके व्दारा ५०००/- तत्काल जमा किये एवं बाकी राशि 3 दिन में जमा करने का निवेदन किया । इस कार्यवाही में विवेक चौहान सहायक यंत्री भानुप्रताप सुर्यवंषी उपयंत्री एवं शैलेन्द्र माहोरे उपस्थित रहे। दशहरा मैदान में चल रही श्री शिव महापुराण में गुरुवार को बृज नंदन जी महाराज ने भगवान शिव की महिमा और उनके महाकाल स्वरूप का सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर भगवान महाकाल की सुंदर झांकी भी सजाई गई भगवान महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन कर बड़ी संख्या में मौजूद शिवभक्त झूम उठे ।यह आयोजन राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा कराया जा रहा है। समाजसेवी संगठन एपेक्स क्लब द्वारा आज शिवनगर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चो को स्वेटर वितरित की गई जंहा संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। नागपुर रोड स्तिथ शांतिनाथ विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया था जिसमें लजीज व्यंजन के स्टाल लगाए इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल एवं क्रीड़ा अधिकारी एच एस झिरवार द्वारा किया गया। श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा आगामी राम नवमी जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर तीन दिवसीय राम नाम रैली सुबह 5:00 निकाली जा रही है जो राम नाम कीर्तन करते हुए शहर के विभिन्न भागों में भ्रमण कर निकलेगी