Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Dec-2022

1. सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध सकल जैन समाज के द्वारा आज प्रदेश भर में झारखंड सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी की पवित्रता व पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये इसे पर्यटन स्थल नहीं बनाए जाने की मांग की गई। इसे लेकर छिंदवाड़ा जिले के जैन धर्मावलंबियों ने भी जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार और झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा। वही देर शाम झारखंड सरकार के द्वारा तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाए जाने का फैसला लिया गया। जिससे जैन समाज में हर्ष व्याप्त है। छिंदवाड़ा जिले के साथ ही सौसर लोधीखेड़ा तहसील में भी सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने का विरोध किया गया था।इसे लेकर स्थानीय जैन समाज के द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। 2. अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से बालक की मौत छिंदी से चैराडिंग्री जा रहीओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से बारह वर्षीय बालक नितेश परतेती निवासी चैराडोंगरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पूर्व सरपंच किसन लाल कुडोप का था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर उसे विवेचना में लिया है। 3. आबकारी ने किया 320 लीटर शराब और 18 हजार 500 किलो लाहन बरामद आबकारी विभाग की बड़ी टीम ने आज सौंसर और पांडुरना के चर्चित शराब अड्डों पर कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही जबलपुर के संभागीय आबकारी उपायुक्त केसी अग्निहोत्री और संभागीय उड़नदस्ता के स्टाफ़ की उपस्थिति में की गई। इस दौरान छिन्दवाड़ा सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह भयड़िया के अलावा जबलपुर बालाघाटसिवनी और छिन्दवाड़ा का आबकारी अमला लगभग २५ वाहनों में मौजूद था। इस प्रभावी कार्यवाही के दौरान लगभग 320 लीटर हाथ भट्टी शराब और 18 हज़ार 5 सौ किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। आबकारी विभाग ने कुल 13 प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 4. नाबालिक बच्चों के स्कूल में बना चालान यातायात पुलिस के द्वारा शहर में हेलमेट को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी दफ्तरों में हेलमेट की चेकिंग करने के बाद आज यातायात पुलिस के द्वारा शहर के निजी स्कूलों में पहुंच कर स्कूलों में वाहन लेकर आने वाले नाबालिगों को समझाइश देकर हेलमेट का उपयोग करने की बात कही गई। साथ ही उनके परिजनों को बुलाकर चालान काटा गया। 5. डाइट में शिक्षकों की ट्रेनिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट मे चल रही कैरियर काउन्सलिंग मे जिले भर से 186 विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होकर प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।करियर मार्ग दर्शन को लेकर राज्य सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमे सभी जिलों मे करियर के बेहतर विकल्प को लेकर विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने की योजना है..डाईट मे यह काउंसलिंग बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। .6 दशहरा मैदान में शिव महापुराण दशहरा मैदान में शिव महापुराण की कथा आयोजित की जा रही है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता बृजनंदन महाराज के द्वारा भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। राष्ट्र हिंदू सेना के तत्वाधान में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में पहुंच रहे है। 7. बच्चों को बताया पॉलिथीन के दुष्परिणाम अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त देश बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारत भारती विद्या मंदिर में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों ने बच्चों को जागरूक किया और उन्हें पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जानकारी दी। .8 सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में रखा गया। इस अवसर पर 40 से अधिक बच्चों का टीकाकरण हुआ। 9. गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत आज मनोवैज्ञानिक विषय पर विशेषज्ञों के द्वारा अपने विचार रखे थे इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और छात्राएं मौजूद थी। 10. निर्मला देवी आश्रम में नेत्र शिविर निर्मला देवी आश्रम में आज नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक मरीजों के द्वारा आंखों की निशुल्क जांच कराई। जबकि 75 से अधिक मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए हैं। इन मरीजों का ऑपरेशन परासिया लायंस क्लब के सौजन्य से किया जाएगा। 11. अटल खेल महाकुंभ के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के द्वारा इसे अटल खेल महाकुंभ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्थानीय पुलिस ग्राउंड में 100 मीटर 200 मीटर और 500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 12. बकायादारों को सिर्फ 7 दिन का अल्टीमेटम नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा आज निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें निगम कमिश्नर ने निगम अधिकारियों को इमलीखेड़ा खजरी टीवी सैंटोरियम और आनंदम क्षेत्र के बकायादारों को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में अवैध होडिंग्स हटाने राजस्व वसूली स्वच्छता सर्वेक्षण सहित अन्य मामलों में कमिश्नर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 13. शैलपुत्री माता मंदिर में पूजा अर्चना शैलपुत्री माता मंदिर में मंदिर समिति के द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर महीने में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य अखंड हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। इसी क्रम में आज मंदिर परिसर में पूजा अर्चना हुई।