राज्य
नर्मदा पैदल परिक्रमा पर निकली 4 वर्षीय बालिका का नर्मदा घाटों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बालिका राजेश्वरगिरी 6 सदस्यीय दल के साथ महाराष्ट्र के सनी सिंगनापुर से नर्मदा परिक्रमा पर निकली और बुधवार को नर्मदा घाट ग्राम नीलकंठ पहुंची। इस दौरान बालिका ने भगवान नीलकंठ महादेव शिव का अभिषेक किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अनिता राजेश लखेरा ने भी परिवार सहित पहुंच कर बालिका राजेश्वरगिरी के दर्शन किए और लोगों के साथ भव्य स्वागत किया।