Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Dec-2022

केंद्र और राज्य सरकार का कोविड अलर्ट जारी चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने भी कोविड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों के CMHO को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने सर्विलांस सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। मोहन यादव के बयान पद दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई मां सीता पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बयान पद दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है। यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए दिग्विजय ने ट्वीट में लिखा- यदि शिवराज जी आप में थोड़ा सा भी मां सीता और भगवान राम के प्रति श्रद्धा व आस्था है तो मंत्री मोहन यादव को तत्काल बर्खास्त करो। हे तथाकथित रामभक्तों हे बजरंग दल के बाहूबलियों तुम कहां छिपे हो? मंत्री के इस्तीफे की मांग करोगे? विभाग मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया गुना में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि दो घंटे नहीं लगेंगे आरोन में आग लगा दूंगा। फिर चाहे मुझे जेल हो जाए। दरअसल सोमवार को आरोन सब्जी मंडी में डलिया रखने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ था। इसमे जमकर मारपीट हुई। फिल्म पठान कंट्रोवर्सी में अब संतों की एंट्री शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान कंट्रोवर्सी में अब संतों की एंट्री हुई है। खिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने कहा कि मूवी में अश्लीलता से हमें कोई लेना-देना नहीं है। आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। खालिस्तानी समर्थक का फोटो लगाने पर युवक अरेस्ट जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक का फोटो लगाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक 19 दिसंबर को रांझी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का फोटो ट्रैक्टर पर लगाए हुए थे।