Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Dec-2022

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य विभाग को लेकर विभागीय अधिकारियों और सभी जनपदों के जिलापूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने बैठक में विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों से जानकारी ली. अधिकारियों ने अपात्र को ना पात्र को हां अंत्योदय परिवारों को मिल रहे तीन गैस सिलेंडर बायोमेट्रिक व ऑनलाइन माध्यम के जरिये बांटे जा रहे राशन धान खरीद केंद्रों में धान की आपूर्ति के बारे में विभागीय मंत्री को जानकारी दी. दो दिन पहले खैरी स्थित गुरुद्वारे में हुई चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई कि एक बार फिर से चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र व कांशय उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। मामला देर रात खता रॉड स्तिथ मंदिर का है जहां बेख़ौफ़ चोरों ने धार्मिक स्थल पर ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलौर केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। मूर्ति स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्म में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही कॉलेज की बच्चियों द्वारा आयोजन किए गए संस्कृति कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ रविंद्र कपूर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के मद्देनजर इस बार आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है श्री बद्री केदार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय ने हाल ही में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी डिमांड की थी आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में सोने की परत लगाई गई थी और बद्रीनाथ धाम के गर्भ ग्रह में पहले से सोने की परत है उसी की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों दामों में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने एक बार फिर लैंसडाउन में पर्यटन विकास से संबंधित गतिविधियां ना होने पर नाराजगी जताई है उनका कहना है कि पूरा पौड़ी जिला पर्यटन की दृष्टि से विकसित नहीं हो पाया है सरकार ने जो पर्यटन की दृष्टि से नए क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी वह अधूरे हैं। उसमें सबसे महत्वपूर्ण पौड़ी जिले का लैंसडाउन क्षेत्र है क्योंकि यहां पर सरकार को कई पर्यटन से संबंधित विकास योजनाओं के प्रस्ताव दिए हैं लेकिन आज तक कोई काम नहीं हो पाया